21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: अंतरजिला चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Darbhanga News: थाना पुलिस ने वाहन चोरी की दो घटनाओं का उद्भेदन करते हुए अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Darbhanga News: सदर. थाना पुलिस ने वाहन चोरी की दो घटनाओं का उद्भेदन करते हुए अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी के ट्रैक्टर, एक कार और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपितों की संलिप्तता दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और बेगूसराय जिलों में दर्ज चोरी की घटनाओं से जुड़ी पायी गयी है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना स्थित शाहपुर गांव निवासी ननटुन खतवे के पुत्र जीतू खतवे, सीतामढ़ी के नानपुर थाना के बालासाथ निवासी नैय्यर इमाम उर्फ नेताजी एवं बेगूसराय के सिंधौल थाना स्थित कुशौलनगर गांव निवासी गीता महतो के पुत्र रामप्रवेश महतों के रूप में हुई है. इनके पास से एक आइसर ट्रैक्टर (बीआर 07 वीसी- 4352) डाला सहित, एक महिंद्रा ट्रैक्टर (बीआर 32 जीए- 6104 ), एक आल्टो कार (बीआर 06 बीडी – 0248) के अलावा ओपो सैमसंग, मोटोरोला के एक-एक एवं रियलमी कंपनी के एक सहित चार मोबाइल बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के गौसाघाट स्थित जय माता दी दुकान से 14-15 जुलाई की मध्य रात्रि को एक आइसर ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई थी. इस मामले में 15 जुलाई को सदर थाना में 238/25 प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उनकी संलिप्तता कमतौल थाना क्षेत्र में 27 जून को हुई ट्रैक्टर चोरी में भी उजागर हुई. इस मामले में कमतौल थाना कांड संख्या 131/25 दर्ज है. आरोपितों की निशानदेही पर वहां से भी एक महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद किया गया. बरामद आल्टो कार और मोबाइल फोन का प्रयोग चोरी की घटनाओं में किया जाता था. पुलिस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है. इसमें शामिल अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. एसएसपी ने टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे बड़ी सफलता बताया है. पीडीएस डीलर के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी घनश्यामपुर. कोर्थू गांव के शंभु सहनी ने घनश्यामपुर थाना में पीडीएस विक्रेता पर उपभोक्ता से पॉक्स मशीन पर अंगूठा लेकर राशन नहीं देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. कहा है कि डीलर प्रमोद सहनी मनमाने ढंग से राशन वितरण कर घोटाला करते हैं. विरोध करने पर मारपीट की. दो साल से उपभोक्ताओं को पूरा राशन नहीं देते. हर दो-तीन महीने में सिर्फ एक महीने का राशन देते हैं. अंगूठा पॉश मशीन पर लगवाकर कहते हैं कि अगली बार दो महीने का राशन मिलेगा, लेकिन फिर से एक ही महीने का राशन देते हैं. जब 26 मई को अपने गवाहों के साथ राशन लेने डीलर की दुकान पर गया तो वहां फिर से अंगूठा लिया और एक महीने का ही राशन देने लगा. विरोध करने पर अपने लोगों को बुला लिया. मनोज सहनी, सरोज सहनी, विश्वनाथ सहनी, मनीष सहनी, रणजीत सहनी और कृष्ण कुमार सहनी दुकान पर आ गए. सभी ने घेरकर गाली-गलौज की. मारपीट की. इधर आरोपित डीलर सहनी ने बताया कि 23 मई को शंभु सहनी अंगूठा देकर 30 किलो अनाज ले गये थे. वहीं 26 मई को अरुण सहनी, शंभु सहनी, अशर्फी सहनी ,अनिरुद्ध सहनी और परिवार के अन्य लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इस दौरान पत्नी भारती देवी का हाथ टूट गया. मेरा सिर फट गया था. इस मामले में घनश्यामपुर थाना में कांड संख्या 186/25 दर्ज है. उसी केस से बचने के लिए खिलाफ झूठा मुकदमा किया है. पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel