Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला-फुसलाकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर लड़की के पिता ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. इसमें मनिकौली निवासी अमन कुमार दास, संजय दास, सुलेखा देवी को नामजद किया है. बताया है कि नाबालिग पुत्री 22 जून की मध्य रात्रि में घर से गायब हो गयी. आस-पास, रिश्तेदारों व परिचितों के यहां खोजबीन की. इस क्रम में पता चला कि तीनों आरोपित साजिश के तहत पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गये हैं. उन्होंने पुत्री की हत्या किये जाने या बेच देने की आशंका जाहिर करते हुए बरामदगी की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. लड़की की बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है