Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा में लेन-देन के विवाद में महिला के साथ मारपीट की गयी. इसे लेकर जख्मी महिला बैजू यादव की पत्नी लीला देवी ने रवि साह, रामकरण साह, रिंकू देवी, अमर साह, सुमन देवी व लालबाबू साह पर सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. बताया कि कर्ज के तौर पर आरोपितों को दो लाख रुपये दिये थे. वापस मांगने पर आरोपितों ने बांधकर पीटा. इसका लोग वीडियो बना रहे थे. किसी ने नहीं बचाया. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने मामले को शांत कराया. केस का अनुसंधानक एसआइ दिलीप कुमार को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है