Darbhanga News: अलीनगर. थाना क्षेत्र के टीकापट्टी गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे शौच के लिए घर के निकट फकीरना बाध गये 45 वर्षीय प्रकाश लाल देव की बिजली खंबे के संपर्क में आने से करेंट लगने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के शोर-मचाने पर लागों उसे अलीनगर सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी संतुष्टि के लिए परिजन उसे बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, परंतु वहां भी चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव लौट आये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विनय मिश्र भी पहुंचे. वस्तुस्थिति जानने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस मामले में थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सुबह करीब आठ बजे मृतक को शौच के लिए फकीरना बाध की ओर जाते देखा था. इसी दौरान बोरिंग के नजदीक बिजली के खंबे के निकट लोगों ने उसे गिरा देखकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इस पर परिजन सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की पत्नी रूना देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. बड़ी बेटी वर्षा कुमारी की शादी करीब चार वर्ष पहले हो चुकी है, जबकि अन्य चार संतानों में 18 वर्षीया पुत्री रितू कुमारी, 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, 10 वर्षीया पुत्री सिंपल कुमारी तथा आठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. लाल देव की मां सुलेना देवी की मौत उसके बचपन में ही हो गई थी, जबकि 65 वर्षीय पिता राजाराम लालदेव का बेटे की मौत से बुढ़ापे का सहारा छीन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि 11000 विद्युत धारा वाली लाइन के एक खंबे में विद्युत धारा प्रवाहित हो रहा था जिसने प्रकाश की जान ले ली. ग्रामीणों ने बिजली के इस खंबे पर सावधानी के लिए लाल रंग का कपड़ा भी बांध दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है