Darbhanga News: दरभंगा. जिले में मतदाताओं का गणना प्रपत्र तेजी से भरा जा रहा है. साथ ही भरे हुए गणना प्रपत्र को संग्रह कर अपलोड किया जा रहा है. जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2944 है. मतदाताओं की संख्या 30 लाख 03 हजार 167 है. अभी तक 18 लाख 10 हजार 276 प्रपत्र अपलोड किया गया है, जो कुल का 60 प्रतिशत से अधिक है. प्राप्त आंकड़ा के अनुसार कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 69 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड किया गया है. जबकि गौड़ाबौराम में 66 प्रतिशत और अलीनगर में 64 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ एवं सहायक बीएलओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. कहा है कि शुद्धता के साथ यथाशीघ्र शतप्रतिशत प्रपत्र अपलोड करना सुनिश्चित करें. मतदाताओं से भी अपील की है कि जो अभी तक गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को नहीं दिए हैं, यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है