Darbhanga News: दरभंगा. शिव एवं शक्ति की उपासना के लिए चर्चित मिथिलावासियों में सावन आरंभ होने के साथ ही उत्साह नजर आ रहा है. देवाधिदेव महादेव का महीना कहा जाने वाले सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान शिव को जलार्पण करने के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है. सिमरिया सहित अन्य पवित्र घाटों से जल लाकर शिव लिंग पर अभिषेक करने के लिए रविवार को ही कांवरियों का जत्था रवाना हो गया. कोई बाइक से तो कोई चारपहिया वाहन से निकले. इस दौरान बड़े-बड़े साउंड बॉक्स से सजे वाहन भी उनके साथ चल रहे थे. बता दें कि सोमवार की सुबह ये कांवरिये भगवान शिव को जल अर्पित करेंगे. इसे लेकर शिवालयों की इस सोमवारी पर भी भव्य साज-सज्जा की गयी है. कच्चे फूलों से जहां मंदिरों की सजावट देर शाम तक की जा रही थी, वहीं बिजली बल्ब की लड़ियों से भी इसे सजाया जा रहा था. रात ढलते ही शिवालयों की सुंदरता और दिव्य नजर आने लगी. मालूम हो कि शहर के हजारीनाथ, पंचानाथ, माधवेश्वर, गरीबनाथ, बटेश्वरनाथ, प्रज्ञेश्वरनाथ, केएम स्थित धर्मेश्वरनाथ सहित तमाम शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लग जायेगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिवार की ओर से प्रबंध किये गये हैं. इधर, गेरूआ रंग के वस्त्र में सजा कांवरियों का जत्था रविवार की दोपहर बाद से ही निकलता रहा. हर-हर महादेव, बोल बम के जयघोष वातावरण में भक्तिरस घोलने लगे. इस रस के माधुर्य को पारंपरिक गीतों के बोल बढ़ाते रहे. महेशवाणी, नचारी सहित अन्य शिव गीतों के अलावा हिंदी एवं भोजपुरी भक्ति गीतों के बोल से वातावरण गूंजायमान हो उठा है. सनद रहे कि सोमवारी पर कुंवारी कन्याएं जहां आदर्श पति मिलने की कामना के साथ व्रत रखती हैं, वहीं अन्य श्रद्धालु स्वजनों के कल्याण एवं उनके सुखद जीवन की मंगल कामना संग व्रत रख जलाभिषेक करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है