21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आज प्रधानमंत्री मोदी तकनीकी व रेल के क्षेत्र में देंगे कई उपहार

Darbhanga News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दरभंगा सहित मिथिला को कई सौगात देंगे.

Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दरभंगा सहित मिथिला को कई सौगात देंगे. मोदीजी का बिहार के मोतिहारी जिले में आगमन हो रहा है.मोतिहारी से ही प्रधानमंत्री वर्चुअल के माध्यम से दरभंगा में लगभग 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार बिहार के दूसरे आइटी पार्क का लोकार्पण करेंगे. साथ ही दरभंगा से गोमतीनगर के लिए नए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे. सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि पीएम के मोतिहारी जाने के निमित्त विशेष विमान से दरभंगा एयरफोर्स के एयरपोर्ट पर आएंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से मोतिहारी जाएंगे. दरभंगा एयरफोर्स के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक ठाकुर ने बताया कि पीएम का प्रस्तावित बिहार दौरा बिहार के साथ खासकर दरभंगा के लिए उपलब्धियों से भरा होगा. पीएम कई सौगात देंगे. मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से दरभंगा से लखनऊ गोमतीनगर के बीच नए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो आनेवाले समय में यहां के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा. यहां बनकर तैयार बिहार का दूसरा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया अर्थात आइटी पार्क का भी लोकार्पण किया जाएगा. इसके माध्यम से दरभंगा आने वाले समय में आइटी हब बनेगा. पीएम बहुप्रतीक्षित दरभंगा से सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे. केंद्र सरकार तथा पीएम मोदी के द्वारा रेलवे के क्षेत्र में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अमृत भारत योजना के तहत दरभंगा, लहेरियासराय, सकरी जैसे अनेक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel