Darbhanga News: बेनीपुर. लंबे अरसे के बाद सोमवार की शाम हुई मुसलधार माॅनसूनी बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. बारिश के अभाव में झुलस रहे धान के बिचडे में जान लौट आयी है. लोगों में आस जगी है कि इस तरह यदि एक-दो दिन और बारिश हुई तो सूखे पड़े चापाकलों में भी पानी आने लगेंगे. विदित हो कि लंबे अरसे से बारिश नहीं होने के कारण भू-गर्भीय जलस्तर के काफी नीचे खिसक जाने से क्षेत्र के अधिकांश गांव में सामान्य चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. इससे लोगों के बीच पेयजल के लिए हाहाकार सा मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है