Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद से जुड़े एथलीट (10 हजार मीटर दौड़) त्रिलोक कुमार का चयन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय टीम में किया गया है. प्रतियोगिता जर्मनी में होने जा रही है. इसमें विश्व के विभिन्न देशों के शीर्ष विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी भाग लेंगे. त्रिलोक कुमार 20 जुलाई को भारतीय दल के साथ दिल्ली से जर्मनी के लिए प्रस्थान करेंगे. उनके चयन से मिथिला विश्वविद्यालय में खुशी है. स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय ने त्रिलोक कुमार को प्रोत्साहित करते हुये 51 हजार रुपए की सम्मान राशि का चेक दी. चेक कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा के हाथों त्रिलोक कुमार को सौंपा गया.
त्रिलोक का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन विश्वविद्यालय के लिए सम्मान की बात- कुलपति
कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि त्रिलोक कुमार का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन विश्वविद्यालय का सम्मान है. यह विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति, प्रशिक्षण प्रणाली एवं छात्रों के समर्पण को दर्शाता है. खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने कहा कि त्रिलोक की उपलब्धि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा. डॉ प्रियंका राय ने कहा कि स्नातकोत्तर कीड़ा परिषद के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को यह मौका मिला है. मौके पर डब्ल्यूआइटी निदेशक प्रो. अजय नाथ झा, मनीष राज, सुमित झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है