Darbhanga News: सदर . भालपट्टी थाने के एनएच-27 पर अयूबनगर के निकट कट के पास सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने इ-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें इ-रिक्शा पर सवार दो महिलाओं व चालक की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज सकरी स्थित रामशीला अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतकों की पहचान भालपट्टी थाने के ठीकाटोल निवासी मो. साबिर की पत्नी फिरोजा खातून (50), मो. शमीम की पत्नी संजीदा खातून (50) तथा लहेरियासराय टावर निवासी विकास मंडल (30) के रूप में हुई है. घायल महिला की पहचान ठीकाटोल निवासी मो. मोबिन की पत्नी जरीना खातून के रूप में हुई. तीनों महिलाएं भालपट्टी के मुरिया गांव में एक रिश्तेदार के यहां किसी मैयत में शामिल होकर लौट रही थीं. लौटते समय इ-रिक्शा अयूबनगर के सामने एनएच पार कर रहा था, उसी समय झारखंड नंबर के ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इ-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सवार लोग सड़क पर बिखर गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने ट्रक को घेर लिया. ट्रक पर सवार एक कर्मी को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी दल-बल के साथ पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घायल महिला को एंबुलेंस से रामशीला अस्पताल सकरी भेजवाया. स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़े गए ट्रक कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की थी. ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है. चालक घटना के बाद फरार हो गया. हादसे के बाद ठीकाटोल गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. तीनों महिलाएं आपस में पड़ोसन थीं. इस मामले में ट्राफिक थाने में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है