दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने स्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब जब्त करते हुए दो तस्कर काे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमीघाट निवासी सूरज कुमार सहनी व बिरौल थाना क्षेत्र के साहोपररी निवासी मो. आफताब के रूप में हुई है. लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरु की. एकमी से आने वाले मार्ग में रामजानकी मंदिर के पास स्कार्पियों को रोका गया. हालांकि चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने चालक सहित गाड़ी को पकड़ लिया. तलाशी में 429 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी सौंपा आवेदन दरभंगा. क्रिप्टो कंपनी के डायरेक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कराने वाले अशोक कुमार साव की ओर से एसएसपी को एक आवेदन सौंपा गया है. इसमें सिपाही अजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं. आवेदन में कहा गया है कि नितेश कुमार झा के विरोध में जाने पर धमकी दी गयी. साथ ही गाली-गलौज की गयी. आवेदक का कहना है कि यह सभी साइबर थानाध्यक्ष सह एसडीपीओ के सामने सिपाही ने किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है