पांच जुलाई को चलायी गयी थी कई राउंड गोली
बस स्टैंड में ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई- एसडीपीओदरभंगा. सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर की गई गोलीबारी में पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस सहित दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. बता दें कि पांच जुलाई को कई राउंड गोली चलायी गयी थी. गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि बस स्टैंड में ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. पुराने संवेदक के आदमियों द्वारा दो बाइक पर सवार होकर बस स्टैंड के गेट के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. सफलता नहीं मिली तो फिर केवटी थाना क्षेत्र के रहने वाले संवेदक के घर पर गोलीबारी की गयी.
एसएसपी ने गठित की थी विशेष टीम
सदर एसडीपीओ ने बताया कि एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. मामले को लेकर केवटी थाना में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि दो देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिपलिया गांव के जय कृष्ण महतो के पुत्र रौशन कुमार महतो व विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला नवटोलिया के कामेश्वर यादव का पुत्र विशाल कुमार शामिल है. बताया कि दोनों आरोपित बस स्टैंड सहित केवटी थाना क्षेत्र के गांव में गोलीबारी में शामिल था. मास्टरमाइंड की पहचान हो गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार किये गये दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है