Darbhanga News: अलीनगर. सिसौनी मोड़ के निकट शनिवार को सुबह 11 बजे ट्रैक्टर व बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक व ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. उनकी पहचान टिकापट्टी निवासी मनोरंजन लाल देव के पुत्र प्रशांत कुमार देव (21) तथा सूरज लाल देव के पुत्र नीतीश कुमार देव (18) एवं ट्रैक्टर चालक घनश्यामपुर थाने के महथवार निवासी नियामत के पुत्र मो. फखरुद्दीन (48) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को सीएचसी अलीनगर लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच ले जाने के क्रम में प्रशांत कुमार देव की मौत रास्ते में ही हो गयी. अन्य दो की मौत कुछ देर बाद निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी. जख्मियों का उपचार कराने के लिए थानाध्यक्ष विनय मिश्र, अलीनगर के मुखिया मनेसुर रहमान, सरपंच महानंद देव, केवल कुमार देव साथ गये. शवों का पोस्टमार्टम डीएमसीएच में कराया गया. वहां से प्रशांत व नीतीश का शव टीकापट्टी गांव लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया. इससे मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है