Darbhanga News: बेनीपुर. पंचायत उपचुनाव नामांकन के नाम वापसी के अंतिम दिन रमौली से मुखिया पद से दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि रमौली से मुखिया पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसमें संवीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी कुमुद मिश्र का नामांकन रद्द कर दिया गया. इसके अलावा नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को दो महिला प्रत्याशी मनीषा झा व रिंकू देवी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद अब यहां मुखिया पद के लिए चार प्रत्याशी रोशन कुमार झा, मनीष कुमार झा, उगन झा व बबीता देवी चुनाव मैदान में रह गये हैं. इसके अलावा मकरमपुर पंचायत के वार्ड एक से सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशी शीला देवी व सुनीता देवी चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों को 26 जून को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. इन दोनों पंचायत में आगामी नौ जुलाई को उपचुनाव कराया जायेगा. इधर, सझुआर पंचायत के वार्ड नौ में रिंकू देवी, नवादा वार्ड 14 में सुनीता देवी के वार्ड सदस्य पद पर एकल प्रत्याशी रहने के कारण दोनों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है. इसके साथ ही सझुआर के दो, पोहद्दी के एक तथा जरिसों के एक कचहरी सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में भी सझुआर वार्ड पांच, शिवराम वार्ड पांच, नवादा वार्ड दो, अमैठी वार्ड सात एवं पोहद्दी वार्ड तीन यानी पांच ग्राम कचहरी पंच पदों पर किसी भी प्रत्याशी के नामांकन नहीं कराने से पद रिक्त ही रह जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है