Darbhanga News: कमतौल. अहल्यास्थान- कुम्हरौली पथ पर महावीर मंदिर के समीप एक तेज गति कार सड़क की बायीं ओर कटघरा के साथ वहां बैठे दो लड़की को ठोकर मार दी. फिर सड़क की दाहिनी ओर ईंट की ढ़ेर से टकराते हुए बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर गयी. बिजली का पोल टूटकर सड़क पर लटक गया. बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार में कमतौल की ओर से से आ रही थी. कार में चार लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद दो लोग फरार हो गए, जबकि चालक सहित दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कार चहुटा रेलवे गुमती के समीप एक बाइक में ठोकर मार कर भाग रही थी. कार का कुछ लोग पीछा करते हुए अहल्यास्थान तक पहुंच गए. कमरे में बंद दोनों को अपने हवाले करने की मांग करने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन दोनों को समाचार लिखे जाने तक उसके भी हवाले नहीं किया गया. कार चनुआ टोल निवासी सीताराम शर्मा के पुत्र की बतायी जा रही है. घायल बच्ची शंभू मंडल की पुत्री खुशी कुमारी (22 वर्ष) एवं तृषा कुमारी 18 (वर्ष) है. जख्मी दोनों बच्चियों को उपचार के लिये भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है