Darbhanga News: दरभंगा. 22 वर्ष पुराने एक आपराधिक मामले में दरभंगा व्यवहार न्यायालय के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश उपेंद्र कुमार की अदालत ने एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रम्होतरा गांव के दो आरोपियों को दोषी पाया है. अदालत ने सजा की बिंदु पर सुनवाई और निर्णय के लिए 26 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. अदालत ने दोनों दोषियों का बंधपत्र खंडित करते हुए मंडल कारा भेजने का आदेश दिया. अदालत ने विचारण पूरी कर दोनों अभियुक्त मालवर यादव और देव नारायण यादव को दोषी ठहराते हुए दरभंगा जेल भेज दिया. अभियोजन की ओर से काम कर रहे अपर लोक अभियोजक राम उदार मोची ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर लूटपाट व मारपीट कर घर में आग लगाने के आरोपियों के विरुद्ध गांव की ही जगतारण देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है