26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं

Darbhanga News:कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं मौजूद है.

Darbhanga News: दरभंगा. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं मौजूद है. आने वाला समय मिथिला विश्वविद्यालय का होगा. इसके सर्वांगीण विकास के दरवाजे चारों दिशाओं में खुलेंगे. कार्यकाल का डेढ़ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में कुलपति बोल रहे थे. कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता को दुरूस्त करना और छात्र-छात्राओं को समय की मांग के हिसाब से रोजगारोन्मुखी गैर पारंपरिक पाठ्यक्रम का विकल्प उपलब्ध कराना है.

फोरेंसिक साइंस पर आधारित छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होगा चालू

कहा कि विश्वविद्यालय निकट भविष्य में गुजरात के एआरसी लैब के साथ एमओयू साइन कर फोरेंसिक साइंस पर आधारित छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. इस पाठ्यक्रम के शुरू होने से छात्रों को कैरियर का बेहतर विकल्प मिलेगा. यह पढाई शुरू होने से पुलिस प्रशासन को भी फोरेंसिक प्रशिक्षण में काफी सुविधा मिलेगी. डब्लूआइटी की व्यवस्था पर संतोष जताया. कहा कि चालू सत्र से कानून में स्नातक की पढाई फिर से शुरू हो रही है.

साल के अंत तक डीडीइ में नामांकन शुरू होने की संभावना

कुलपति ने कहा कि साल के अंत तक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन प्रारंभ हो जाने की प्रबल संभावना है. कहा कि बायोटेक पाठ्यक्रम एवं खेल निदेशालय के शुभारंभ होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कहा कि डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू जैसे निःस्वार्थ लोग ही विश्वविद्यालय की मूल पूंजी हैं.

प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तावों का करेंगे निष्पादन- प्रो. अग्रवाल

उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि लनामिवि के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव उनके समक्ष आएगा, प्राथमिकता के आधार पर उसका निष्पादन करेंगे. रूसा के उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा ने कुलपति को कुशल प्रशासक एवं प्रभावशाली अनुशासक बताया. पूर्व कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने कुलपति की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की. प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कुलपति से कहा कि उनकी गतिविधि पर लोगों की निगाहें है. प्रधानाचार्य डॉ शंभु कुमार यादव ने कहा कि कुलपति में लोगों की उम्मीद है.

विश्वविद्यालय का हो रहा उतरोत्तर विकास- डॉ बैजू

संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि कुलपति प्रो. चौधरी के इन 18 माह के कार्यकाल में विश्वविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास हुआ है. इससे मिथिला के आम व खास सभी लोग आह्लादित हैं. इस दौरान कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय काे सम्मानित किया गया. डॉ अमलेंदु शेखर पाठक एवं प्रवीण कुमार झा रचित अभिनंदन पत्र का सस्वर वाचन किया गया. इससे पूर्व अनुपमा मिश्र ने गोसाउनि गीत प्रस्तुत की. कार्यक्रम में मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, बुचरू पासवान, प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह, डॉ विनोद बैठा, डॉ श्याम चंद्र गुप्ता, विनय कुमार झा आदि ने भी विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर झा बूढाभाई ने किया. समारोह में प्रो. रमेश झा, अरुण सिंह, गोपाल चौधरी, डॉ रामसुभग चौधरी, रंगनाथ ठाकुर, उत्सव पराशर, डॉ सुधीर कुमार मिश्र, डॉ गणेश कांत झा, दुर्गानंद झा, हरिकिशोर चौधरी, डॉ ज्वाला प्रसाद चौधरी, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel