Darbhanga News: बिरौल. बिरौल-बेनीपुर मुख्य मार्ग पर नवटोल महादेव मंदिर के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक साड़ी फेरी करने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब पशु चारा से लदी एक पिकअप वैन और एक बाइक हीरो स्प्लेंडर गाड़ी संख्या यूपी नंबर की आमने-सामने टक्कर हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार पिकअप वैन बेनीपुर से सुपौल की ओर जा रही थी, जबकि बाइक सवार युवक विपरीत दिशा से आ रहा था. अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पिकअप के सामने आ गई, जिससे आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मृतक के सिर से खून बहकर सड़क पर फैल गया, जिससे दृश्य अत्यंत मार्मिक हो गया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के ग्राम रेतुआ नगला, महाराजपुर निवासी रणवीर के पुत्र विवेक के रूप में हुई है. वह बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित बलिया रोड में किराए के मकान में रहकर फेरी लगा साड़ी बेचने का काम करता था. वह बाइक से गांव-गांव घूमकर साड़ी बेचता था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इससे दोनों ओर बस, टेम्पू और अन्य छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. राहगीरों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम लगभग एक घंटे तक लगा रहा.घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने तुरंत बिरौल थाना पुलिस को घटनास्थल पर भेजा. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और जाम हटवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पिकअप चालक ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह विफल रहा और टक्कर के बाद पिकअप वैन सड़क पर पलट गई. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है