28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dabhanga News: प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, सड़क जाम

Dabhanga News: प्रखंड के देकुली धाम एपीएचसी में रविवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

Dabhanga News: बिरौल. प्रखंड के देकुली धाम एपीएचसी में रविवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मृतका का शव अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी लापरवाह चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार मृतका बिरौल प्रखंड के चामोघराड़ी गांव निवासी मो. रफीक की 35 वर्षीय पत्नी सैंनुल खातून थीं. उसे 12 जुलाई की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर देकुली धाम एपीएचसी में भर्ती कराया गया था. 13 जुलाई को दोपहर करीब दो बजे उसने पुत्र को जन्म दिया. प्रसव के तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन बहेड़ी से आगे जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन एंबुलेंस से शव लेकर अस्पताल लौट आए. शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर पिकेट प्रभारी नीतीश कुमार दुबे मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एसडीपीओ को सूचना दी. इधर बिरौल सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ भगवान दास ने बताया कि महिला पहले से ही कमजोर थी. उसे डीएमसीएच भेजने की सलाह दी गई थी, लेकिन परिजन नहीं ले गए. बाद में स्थिति बिगड़ने पर डीएमसीएच ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम ही था. महिला की मौत मामले में यातायात थाना में ट्रक चालक पर मामला दर्ज

दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज पाली राम चौक के पास सड़क व नाला निर्माण में लगे मिक्सर मशीन वाले ट्रक की धक्का लगने से बाइक सवार की मौत मामले में यातायात थाना की पुलिस ने ड्राइवर सहित ट्रक पर मामला दर्ज किया है. ट्रक का ड्राइवर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघला पघारी के रहने वाले मोहम्मद कादिर ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि वह अपनी मां को लेकर दरभंगा आया था और इलाज करवाने के बाद गांव वापस जा रहे थे. इस दौरान बाकरगंज रोड में लोहिया चौक की ओर से पीला रंग की मिक्सर मशीन ट्रक का नियंत्रित होकर तेजी से आ रही थी. अनियंत्रित ट्रक को देखते हुए अपनी बाइक साइड करने लगे इस दौरान धक्का लगने से वह बाइक के साथ गिर गए. गिरने से उनकी मां मुन्नी खातून के सर पर ट्रक चढने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं उनकी पत्नी नाजो खातून गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सहायता से पत्नी को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया.जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ला लगाकर लहेरियासराय- दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था.आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे. यातायात थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रकाश ने बताया कि ट्रक और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान की जा रही है. मामले को लेकर सरकारी नियमानुसार परिवहन विभाग को लिखा जाएगा.

चोरी की बाइक बेचने के मामले का आरोपित गिरफ्तार

दरभंगा. चोरी की बाइक खरीद कर बेचने के फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मरिदिया कमलाबाड़ी का रहने वाला ललित सहनी है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना घटी थी. पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार चोरों ने बाइक खरीदने वाले व्यक्ति के बारे में बताया था. इस मामले में पूर्व में हीं दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि चोरी की बाइक बरामद नहीं हो पाया. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. वही बाइक की बरामदगी के लिए भी जगह-जगह अभियान चलाया गया है. चोरी का बाइक बेचने वाले ललित सहनी ने बाइक खरीदने वाले की पहचान बताई है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बाइक खरीदने वाले की पहचान कर ली गई है जल्द हीं कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel