26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: वैभव सूर्यवंशी ने रोशन किया मिथिला समेत बिहार का नाम- युवराज कपिलेश्वर

Darbhanga News:दरभंगा राज के कुमार युवराज कपिलेश्वर सिंह ने आइपीएल में अपने प्रदर्शन से लोगों को अचंभित करने वाले समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को बेहतर भविष्य की शुभकामना दी है.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा राज के कुमार युवराज कपिलेश्वर सिंह ने आइपीएल में अपने प्रदर्शन से लोगों को अचंभित करने वाले समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को बेहतर भविष्य की शुभकामना दी है. कहा है कि वैभव अपने प्रदर्शन से मिथिला समेत बिहार का नाम रोशन कर रहा है. विश्वास जताया कि शीघ्र ही उसे राष्ट्रीय टीम में जगह मिलेगी तथा वह देश का नाम करेगा. कुमार ने कहा कि राज परिवार प्रारंभ से ही खेल एवं संगीत का संरक्षक रहा है.

मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता था वैभव

बता दें कि कुमार कपिलेश्वर सिंह के संरक्षण में राजकुमार शुभेश्वर सिंह की जयंती पर पिछले दिनों कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर से खेलने आये वैभव सूर्यवंशी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला था. आज वे आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेल रहे हैं.

कड़ी मेहनत ने दिलाया मुकाम

कुमार कपिलेश्वर सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत की वजह से ही वैभव आइपीएल में आज खेल रहा है. उसने बढ़िया प्रदर्शन किया है. करियर के पहले गेंद पर छक्का मारा एवं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक मार कर विश्व पटल पर न केवल मिथिला अपितु बिहार का नाम रौशन किया. कुमार ने रमेश्वरी श्यामा माई से प्रार्थना किया कि वैभव को जल्द से जल्द टीम इंडिया में खेलने का मौका मिले और वह क्रिकेट जगत में विश्व स्तर पर भारत का नाम रौशन करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel