Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसकी पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी आदित्य सिंह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि यह गुदरी बाजार सहित लोहिया चौक के आसपास के बंद दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे सामान व रुपये की चोरी कर फरार हो जाता था. छह जुलाई की रात पुलिस ने गस्ती के दौरान देर रात एक नाबालिक को रुपये से भरे गल्ला के साथ पकड़ा था. पूछताछ के बाद उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया था. उसने आदित्य सिंह के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद से आदित्य फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गुदरी बाजार स्थित घर गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी वह गुदरी बाजार स्थित एक दुकान में चोरी के मामले में जेल जा चुका है. बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्याय हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है