Darbhanga News: बेनीपुर. ग्राम संगठन वार्ड स्तर पर पारिवारिक पंजी का संधारण करें. यह बात डीएम कौशल कुमार ने गुरुवार को कर्पूरी सभा भवन में चार प्रखंडों के जीविका ग्राम संगठनों से जुड़ी जीविका दीदियों को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कही. उन्होंने कहा कि जमीन का कागज, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र का तो दस्तावेज के रूप में उपयोग हो ही रहा है, साथ ही पंचायत स्तर पर पारिवारिक पंजी अगर होता तो वह भी मान्य होता, लेकिन वह अभी नहीं है. ग्राम संगठन से जुड़ी जीविका दीदी को वार्ड स्तर पर पारिवारिक पंजी संधारण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भले ही इस पंजी का इस अभियान में उपयोग न हो सके, लेकिन आने वाले अन्य अभियान में यह पंजी अत्यधिक कारगर सिद्ध होगा. जीविका दीदी वार्ड स्तर पर एक पंजी में परिवार के बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक की सूची तैयार करें. उनके द्वारा संधारित यह पारिवारिक पंजी मान्य होगी. दो पालियों में आयोजित बैठक में बेनीपुर, अलीनगर एवं मनीगाछी की दीदियों को डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया. उन्होंने जीविका दीदी को इसके लिए समाज को जागरुक करने का निर्देश देते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कर शुद्ध व पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने में आपका सहयोग अपेक्षित है. ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करें ताकि कोई भी मतदाता मतदाता सूची से वंचित नहीं रहें. डीएम ने जीविका दीदी के कार्य की सराहना की. कहा, जीविका दीदी जिस काम को ठान लेती है उसे पूरा करके ही दम लेती है. डीएम ने दीदी को मतदाता बनने की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुऐ कहा कि क्षेत्र में काम कर रहे बीएलओ का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि ऐसे नागरिक जो अब पूरी तरह से दूसरे राज्य में बस गए हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटा दें. बैठक में एसडीओ मनीष कुमार झा, सीओ अश्विनी कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, जीविका की डीपीएम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है