गौड़ाबौराम. कहुआ से मनसारा जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर रहने से ग्रामीणों ने सोमवार को प्रशासन के विरोध में आक्रोश का इजहार किया. मालूम हो कि इस पथ के वर्षों से जर्जर रहने व बन आये बड़े-बड़े गड्ढों में बरसात के समय जलजमाव हो जाने से आमजन सहित वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे घटनाएं घटती रहती है. सघन बस्ती में सड़क पर बारिश के कारण दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है. इससे वाहनों की बात तो दूर, पैदल आवाजाही में भी लोगों को काफी परेशानी होती है. हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्कूली बच्चों को भी इस पथ पर चलना दुरूह हो जाता है. कहुआ के वार्ड सदस्य तेज नारायण पासवान ने स्थानीय विधायक स्वर्णा सिंह पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए बताया कि इस गांव को सड़क से वंचित किया जा रहा है. वहीं महेंद्र पासवान ने कहा कि 15 वर्ष पहले हुए सड़क निर्माण के बाद आजतक इसकी मरम्मति तक नहीं की गयी है. अब्दुल बारीक ने कहा कि सड़क जर्जर रहने से एक पंचायत से दूसरे पंचायत भी जाना लोगों के लिए मुश्किल है. इस बावत विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सड़क के मेटिनेंस की अविधि अभी खत्म नहीं हुई है, इसी कारण इसका नवनिर्माण नहीं कराया जा रहा है. 15 मई के बाद पथ निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है