Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में शनिवार को मुहर्रम के दिन दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश इस कदर हावी हो गई कि पूरा माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लाठी-डंडे चलने लगे. जयकर पथराव हुआ. घटना में दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व भी किसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ था, जिसे पंचायत के स्तर से सुलझा लिया गया था. बताया जा रहा है कि ताजिया जुलूस के दौरान नुमाइशी खेल में मो. इस्तिखार द्वारा किए गए वार का विरोध जुलूस में शामिल लोगों द्वारा किया गया, जिससे विवाद गहरा गया. देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और पथराव शुरू हो गया. इसमें 23 वर्षीय मो. मिस्टर और 25 वर्षीय मो. बशीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं 55 वर्षीय मो. नियामत अली, 21 वर्षीय मो. निजाम, 22 वर्षीय मो. इस्तिखार, 21 वर्षीय मो. मुजाहिद, 31 वर्षीय मो. तनवीर, 25 वर्षीय मो. इस्तिआक, 31 वर्षीय मो. जफर और 26 वर्षीय असदुल्लाह का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, बिरौल में चल रहा है. वहां घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मंजूर आलम ने बताया कि उन्होंने पहले ही विवाद टालने की कोशिश की थी, लेकिन स्थिति नहीं संभली. इधर, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है