Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला खेल विभाग की ओर से प्रमंडल बालक अंदर-19 वॉलीबॉल चयन प्रतियोगिता पोलो मैदान लहेरियासराय में पांच एवं छह जुलाई को होगी. इसमें दरभंगा जिले के अलावा समस्तीपुर एवं मधुबनी के खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रदर्शन के आधार पर दरभंगा प्रमंडल वॉलीबॉल टीम का चयन किया जायेगा. यह टीम अगले सप्ताह पटना में हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने सभी क्लब एवं जिला वालीबाल संघ को पत्र के माध्यम से चयन प्रतियोगिता की जानकारी दी है. इसमें अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है