21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का दरभंगा हवाई अड्डा पर भाजयुमो नेता ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानेश ने शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का पाग-चादर से अभिनंदन किया.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानेश ने शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का पाग-चादर से अभिनंदन किया. सांसद गोपालजी ठाकुर का भी स्वागत किया. मौके पर ज्ञानेश ने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस ने देश में जबरन आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी. कांग्रेस की मानसिकता अभी भी देशविरोधी है. गत 11 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है. यह अनवरत जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में काफी तेज गति से विकास हुआ है. डबल इंजन की सरकार में बिहार बीमारु राज्य से प्रगतिशील राज्य बन चुका है. वहीं सांसद ठाकुर के बीते छह साल के कार्यकाल में भी उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. एम्स, एयरपोर्ट, छह आरओबी, विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, डीएमसीएच का विस्तारीकरण, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एनएच सड़क, मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा, मखाना बोर्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सैकड़ों किमी ग्रामीण सड़कें, दरभंगा मेट्रो सहित दर्जनों विकास की परियोजना पर कार्य चल रहा है. इन सभी योजना के पूर्ण होने के पश्चात दरभंगा की गिनती देश के चुनिंदा शहरों में होगी. मंत्री का भाजपा नेत्री ने किया स्वागत बेनीपुर. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व सांसद गोपालजी ठाकुर का सोमवार को धरौड़ा चौक पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निभा देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया. वे घनश्यामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान वीणा देवी, सरिता देवी, लालता देवी, मुन्नी देवी, काजल देवी, कल्पना देवी, सोना देवी, फुलदाय देवी, सुग्गा देवी, ललिता देवी, कविता देवी, शांति देवी, कल्पना देवी, लक्ष्मी देवी, मोनी कुमारी, लाली देवी, बमबम चौधरी, निखिलेश चौधरी, दिलखुश चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel