21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: केंद्र प्रायोजित योजनाओं में उदासीन अधिकारियों को दी गयी चेतावनी

Darbhanga News:समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. इसमें सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कई सुझाव दिए तथा केंद्र प्रायोजित योजनाओं में उदासीनता को लेकर कई विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी. प्रशासनिक अधिकारियों तथा बैंकिंग अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने को कहा. सुरक्षा जीवन योजना, जीवन ज्योति योजना में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए गांव स्तर पर अभियान चलाया जाये. सांसद ने जिले में 23 हजार से अधिक नीलामपत्र वाद मामले को मानवीय आधार पर निपटारा करने का निर्देश दिया.

सांसद ने जिले में किसान क्रेडिट कार्ड की अद्यतन स्थिति, वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्टार्टअप योजना के लाभार्थी की सूची, मुद्रा लोन की अद्यतन स्थिति, पीएम स्ट्रीट योजना की स्थिति, जिला गव्य विकास योजना से लाभ लेने वालों की अद्यतन स्थिति, जनधन योजना की स्थिति, किरतपुर, गौड़ा बौराम, कुशेश्वरस्थान सहित अन्य प्रखंडों के सुदूर क्षेत्रों में बैंकों की शाखा खोलने के लिए सर्वे जैसे मुद्दों पर चर्चा की. ग्रामीण सुरक्षा प्रशिक्षण अभियान में 1050 लक्ष्य के विरुद्ध 1007 होने पर संतोष प्रकट किया.

सामाजिक सुरक्षा योजना से सभी सुपात्र किये जाएं आच्छादित – डीएम

डीएम ने कहा कि वार्षिक शाख योजना में जिन बैंकों को जो लक्ष्य दिया गया है, उसके अनुरूप कार्य करें. पिछले लक्ष्य से 20 प्रतिशत बढ़ाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. अंतिम तिमाही में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके, इसे ध्यान में रखते काम करने को कहा गया. जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना आदि में सभी सुपात्र को आच्छादित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी स्वप्निल, एलडीएम विकास कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी, बैंक के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel