Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच परिसर से कचरा उठाव, मेडिकल वेस्ट निस्तारण तथा जलनिकासी को लेकर बैठक हुई. इसमें अधीक्षक डॉ शीला कुमारी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता आदि शामिल हुये. अधीक्षक ने परिसर से बेहतर तरीके से कचरा उठाव किये जाने की जरूरत जतायी. कहा कि जलजमाव के कारण व्यवस्था प्रभावित होती है. नगर आयुक्त ने कहा कि परिसर में प्वाइंट चिन्हित कर सामान्य कूड़ा जमा किया जाये. उस कूडे को नगर निगम उठा लेगा. पोस्टमार्टम हाउस के सामने पुराना ब्लड बैंक परिसर में खाली भूभाग में सामान्य कचरा जमा करने की बात डीएमसीएच प्रशासन ने कही. वहीं अस्पताल परिसर में मृत पशुओं के शवों को गाड़ने के लिए टीबीडीसी के पूर्वी भाग को चिन्हित किया गया. नगर आयुक्त ने मेडिकल वेस्ट निस्तारण की अलग से व्यवस्था करने की बात अधीक्षक से कही. उन्होंने कहा कि मेडिकल वेस्ट खुले में इधर- उधर नहीं फेंका जाए. नाला सफाई के बावत उन्होंने कहा कि बाहरी आउटलेट की गहन सफाई करायी गयी है. अधीक्षक कार्यालय से इमरजेंसी गेट तक मैनुअली सफाई कराए जाने की जानकारी दी गई. ऑक्सीजन पाइप बिछे होने से कुछ भाग छूटे होने की बात निगम की ओर से बतायी गयी. जल निकासी के लिए मेडिसिन वार्ड परिसर में पूर्व से पंपिंग सेट लगे होने की बात कही. बैठक में लोक सहायक स्वच्छता पदाधिकारी शांति रमन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है