Darbhanga News: बेनीपुर. भू-गर्भीय जलस्तर के नीचे खिसक जाने के कारण नप क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में उत्पन्न जल संकट से निजात दिलाने के लिए नगर प्रशासन ने कमर कस लिया है. मुख्य पार्षद मो. इकबाल की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में सभी वार्डों के जल संकट के त्वरित निदान के लिए तत्काल दो-दो सबमर्सिबल लगाया जा रहा है. अधिकांश वार्ड पार्षदों द्वारा टैंकर से जलापूर्ति प्रारंभ कर दी गयी है. इससे लोग राहत महसूस कर रहें है. प्रभावित वार्डों के लोग पानी का टैंकर आने की प्रतीक्षा में सुबह से ही बैठे रहते हैं. टैंकर के पहुंचते ही भीड़ जमा हो जाती है. वार्ड 15 के पार्षद राजीव लोचन ठाकुर ने कहा कि जल संकट से प्रभावित वार्डों में नियमित रूप से सुबह-शाम जलापूर्ति की जा रही है. साथ ही इसके स्थायी निदान के लिए नगर प्रशासन द्वारा वार्डों में सबमर्सिबल लगाने का काम भी चल रहा है. इधर मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के लोगों से लेकर माल-मवेशी तक को पानी की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए सभी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की स्वतंत्रता दी गयी है. साथ ही सभी वार्डों में दो-दो सबमर्सिबल लगाने का काम चल रहा है. दूसरी ओर नगर परिषद के मुख्य बाजार में प्याऊ लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है