Darbhanga News: दरभंगा. बीती रात से शुरू हुई बारिश ने बुधवार को अपनी पोटली खोल दी. चार घंटे झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रंचड गर्मी और उमस से निजात मिली है. सुबह करीब नौ बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक एक रफ्तार में वर्षा होती रही. हालांकि लहेरियासराय का इलाका अपेक्षाकृत सूखा ही रह गया. बारिश के बाद खिली धूप ने लोगों को परेशान भी किया. बारिश से गली-मोहल्लों की स्थिति बदतर हो गयी. नाला विहीन व निचले इलाकों में जलजमाव हो गया. सबसे अधिक समस्या मिट्टी ढोने वाले वाहनों की वजह से बढ़ी फिसलन से हुई. वहीं बुडको द्वारा अर्द्धनिर्मित नालों के कारण उन सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है