Darbhanga News: दरभंगा. सोमवार की शाम 20 मिनट की हुई झमाझम बारिश ने एक ओर मौसम को कूल कर दिया. दूसरी ओर जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी. निचले इलाकों, नाला विहीन सड़कों सहित विभिन्न मार्गों में बुडको, पथ निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे आधे-अधूरे काम के कारण वाहन चालकों की समस्या बढ़ गयी. गड्ढो में जलजमाव हो जाने के कारण कई वाहन चालक चोटिल भी हो गए. दूसरी ओर डीएमसीएच परिसर में बरसात का पानी जमा हो गया. इससे मरीज तथा उनके परिजनों संग अस्पताल कर्मियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है