दरभंगा. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह महागठबंधन के राज्य को-ऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा है कि सघन मतदाता पुनरीक्षण की पूर्ण वापसी की मांग को लेकर नौ जुलाई को प्रदेश में चक्का जाम आंदोलन होगा. माले नेता ने मिथिला के जिलों में चक्का जाम आंदोलन में मजबूती से उतरने लोगों से आह्वान किया है. जिला मुख्यालय में आहुत मजदूर- कर्मचारी के प्रदर्शन में भी भाग लेने की अपील की है. जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जिले की सभी मार्ग को जाम होगा किया जायेगा. मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण अभियान की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है