Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी पत्नी हत्याकांड के आरोपित रामानुज ठाकुर को पुलिस ने बुधवार की देर रात बहेड़ा थाना क्षेत्र के महिनाम गांव से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने गुरुवार को मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित ठाकुर पर अपनी दूसरी पत्नी रंजू देवी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गांव के ही एक तालाब में फेंकने का आरोप है. यह आरोप मृतका के भाई नेउरी निवासी रतन कुमार झा ने प्राथमिकी में लगाया गया था. उन्होंने कहा कि आरोपित ने अपने परिवार के सहयोग से इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया और हत्या को छिपाने का प्रयास किया था. पुलिस रामानुज की तलाश में थी. इसी क्रम में बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर महिनाम गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी टीम का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष कर रहे थे, जिसमें महिला पुलिस अधिकारी आरती कुमारी, एएसआइ प्रेम कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है