Darbhanga News: जाले. अतरवेल-जाले पथ में सुखाई पोखर के निकट बुधवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से टोटो पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. वहीं सवार एक महिला व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान लतराहा निवासी धर्मेंद्र महतो की पत्नी रूबी देवी (40) के रूप में हुई. बताया जाता है कि इ-रिक्शा को पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इसमें टोटो कारगिल पुल के नीचे पलट गया. हादसे में जख्मियों को सीएचसी लाया गया, जहां इलाज के दौरान रुबी देवी की मौत हो गयी. वहीं उसका सात वर्षीय पुत्र नीतिन व अमीरा साह की पत्नी सुमारी देवी का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोटो को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर सूचना मिलते ही मृतका की सास लक्ष्मीनियां देवी व ससुर नथुनी महतो अस्पताल पहुंचे. नथुनी महतो ने बताया कि बहू बैंक से पैसा निकालने जाले जा रही थी. इसी क्रम में यह घटना घटी. बताया कि पुत्र धर्मेन्द्र महतो पूणे में दैनिक मजदूरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है