Darbhanga News: बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के वाजिदपुर पंचायत के पोखरसामा गांव में संदिग्धाववस्था में 45 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में डीएमसीएच में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने उसे मृत्यु घोषत कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया. बताया जाता है सुरेंद्र दास की पत्नी आशा देवी (45) की मौत एक्सपायरी दवा खाने से हो गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इसकी सूचना नहीं मिली है. जानकारी ले रहे हैं. अगर किसी प्रकार का आवेदन मिलता है, तो उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है