Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मोहल्ला में एक महिला को झांसा देकर बदमाशों ने करीब दो लाख रुपये मूल्य के चेन एवं अंगूठी की ठगी कर ली. मामले को लेकर वृद्ध महिला की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस, घटनास्थल के अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
नकली चेन व अंगूठी थमा कर भाग गया बदमाश
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 8.30 बजे बेलवागंज निवासी सावित्री देवी सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी. इस दौरान दो बदमाश एक निजी अस्पताल के बगल वाली गली में महिला को उतार ले गये. गली में जाने पर बदमाशों ने कहा कि आगे पुलिस का चेकिंग चल रहा है. सभी जेवरात निकालकर पर्स में रख लीजिए. बदमाशों ने उन्हें एक कागज दिया और उसपर जेबर रखकर पर्स में रख लेने को कहा. झांसे में आकर वृद्ध महिला गले का चेन और अंगूठी निकालकर कागज पर रख दी. इस क्रम में बदमाशों ने एक दूसरे कागज में रखे नकली चेन व अंगूठी महिला को थमा दिया तथा असली सोने का जेवरात लेकर फरार हो गया.
विश्वास जमाने के लिए बदमाशों की साथी महिला भी जेवरात निकाली
सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों के साथ एक और महिला थी. वह भी उनके सामने ही गले से जेवरात निकालकर पर्स में रख ली. कुछ समय के बाद वह भी भाग गयी. पुलिस को पीड़िता ने बताया है कि सोने का चेन लगभग पौने दो लाख रुपए का था. अंगूठी भी 25-30 हजार रुपए की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है