25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जीवन के हर क्षेत्र में अब पुरुषों से आगे बढ़ कर भागीदारी निभा रही महिलाएं

Darbhanga News:राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि महिलाएं आज जीवन, राजनीति तथा प्रशासन के सभी क्षेत्रों में पुरुषों से आगे बढ़ कर कारगर भागीदारी निभा रही है.

Darbhanga News: दरभंगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि महिलाएं आज जीवन, राजनीति तथा प्रशासन के सभी क्षेत्रों में पुरुषों से आगे बढ़ कर कारगर भागीदारी निभा रही है. वे शनिवार को महात्मा गांधी महाविद्यालय के महिला कल्याण परिषद की ओर से “शिक्षा एवं प्रशासन में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता”””” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कहा कि बिहार में आधी आबादी शिक्षा, विकास, कानून- व्यवस्था तथा पुलिस सहित सभी नौकरियों में अपना मजबूत प्रतिनिधित्व देकर समाज के बहुमुखी विकास में योगदान निभा रही है. नारी सशक्तिकरण में बिहार की अग्रणी भूमिका का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान में बिहार ही पहला राज्य है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देकर उन्हें चहारदिवारी से बाहर निकाला तथा राजनीतिक शक्ति प्रदान की. इस क्रांतिकारी कदम ने बिहार की 50 हजार महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की. इस निर्णय ने बिहार को पूर्णतः बदल दिया.

नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण

कहा कि नौकरी में भी महिलाओं को अनिवार्य रूप से 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इसके कारण आज गांव-गांव में महिलाएं शिक्षक आदि की नौकरी पाकर जीवन की प्रगति का अध्याय लिख रही है. अपने साथ परिवार का भी कल्याण कर रही है. जीविका दीदी कार्यक्रम से ही एक करोड़ 56 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही है. लगभग 10.5 लाख महिलाएं स्वरोजगार कर रही है.

कॉलेज में 32 शिक्षकों में 19 महिलाएं

कहा कि महात्मा गांधी महाविद्यालय ने भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यहां अस्थायी रूप से नियुक्त 32 शिक्षकों में 19 महिलाएं हैं, जिनका शैक्षणिक बायोडाटा अति उत्तम है. वे कॉलेज के लिए एसेट साबित हो रही है. कहा कि किसी संस्था में महिलाओं का अधिक कार्यरत रहना कष्ट कर नहीं, वरदान है. महिलाओं में सेवा-भाव तथा सदाश्यता अधिक होती है.

फाइटर प्लेन से अंतरिक्ष तक कमाल दिखा रही महिलायें-डॉ अजीत

अध्यक्षता करते हुए विवि प्रतिनिधि डॉ अजीत कुमार चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा सेवा के सभी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए नियुक्ति का द्वार खोलने की प्रशंसा की. कहा कि अब फाइटर प्लेन से लेकर अंतरिक्ष तक महिलाएं अपना कमाल दिखा रही है. शासी निकाय के सचिव डॉ हरि नारायण सिंह के अलावा प्रधानाचार्य डॉ राधा कृष्ण प्रसाद, डॉ रोहिणी कुमारी, डॉ रूपम कुमारी, डॉ बेबी कुमारी, डॉ नीतू, रंजना कुमारी, बालेंद्र प्रसाद साह, रामकुमार एवं राजकुमार साह ने भी महिलाओं की प्रशासनिक भागीदारी में बिहार के बढ़ते कदम की पर विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अविनाश कुमार तथा संचालन डॉ शिखा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel