Darbhanga News: दरभंगा. नगर में महिला बस सेवा के लिये पिछले माह राज्य सरकार से भेजी गयी दो पिंक सिटी बसों का परिचालन दरभंगा- मधुबनी के बीच शुरू किया गया है. दरभंगा शहर में बस सेवा की प्रशासनिक इजाजत नहीं मिलने से इन बसों को दो जिलों के बीच चलाने का निर्णय लिया गया. शहर में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के मद्देनजर लिया गया निर्णय, शहर में बसों की नो एंट्री के कारण जमीन पर लागू नहीं हो सका. मजबूरन अब इन बसों को दरभंगा से मधुबनी के बीच चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार विभाग ने बसों का परिचालन शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया है. फिलहाल एक बस की सर्विस शुरू की गयी है. यह बस सुबह सात बजे दरभंगा सरकारी बस पड़ाव से मधुबनी के लिये निकलती है. इस पर सिर्फ महिला यात्रियों को चढ़ाया जाता है. प्रति यात्री किराया 25 रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि सामान्य बसों का इस रूट का भाड़ा 50 से 60 रुपये है.
नहीं मिल रही महिला यात्री
विभागीय जानकारी के अनुसार पिंक सिटी बस सेवा में फिलहाल महिला यात्रियों की संख्या नगण्य है. विभाग काे उम्मीद है कि धीरे- धीरे जानकारी फैलने पर पैसेंजरों की संख्या में इजाफा होगा. महिला यात्रियों की संख्या बढ़ने पर दूसरे बस का भी परिचालन प्रारंभ किया जायेगा.
16 मई को पटना से आयी थी दो बसें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 मई को दरभंगा जिले के लिये 24 डीलक्स व दो पिंक सिटी बसों को रवाना किया था. उसी दिन देर रात तक सभी बसें कादिराबाद बस पड़ाव पहुंची थी.
कहते हैे अधिकारी
पिंक बस सेवा केवल महिलाओं के लिए है. फिलहाल इसका परिचालन मधुबनी के लिए शुरू किया गया है. शुरुआती दौर में पैसेंजरों की संख्या कम है. धीरे- धीरे इसमें बढ़ोतरी होगी.
-अशोक कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है