Darbhanga News: दरभंगा. शहर के एक सीध में स्थित तीन विशाल जलाशय दिग्घी, गंगासागर व हराही पोखरों को आपस में जोड़ने की कवायद तेज हो गयी है. इसे लेकर रविवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने तीनों तालाबों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसएसपी जगुनािा रेड्डी जला रेड्डी भी मौजूद थे. बता दें कि इस परियोजना पर पुल निर्माण निगम द्वारा कार्य किया जाना है. जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ विकास कुमार एवं सीओ को सरकारी भूमि की मापी करा चिन्हित करते हुए अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी निजी भूमि का यथाशीघ्र अधिग्रहण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. भूमि के मापी और रेखांकन के बाद पुल निर्माण निगम तीनों परियोजनाओं पर कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करेगा. इन तालाबों को आपस में जोड़ना पर्यावरण की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगा. इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, सदर के राजस्व अधिकारी, पुल निर्माण निगम के अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है