27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: सुपौल में ट्रक की चपेट में आए बाराती, दो सगे भाइयों की मौत, अलग-अलग अस्पतालों में कई घायल भर्ती

बिहार के सुपौल में बारात जा रहे कई युवक ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी.

सुपौल में ट्रक से टक्कर लगने के बाद कई बाराती जख्मी हो गए. वहीं इलाज के दौरान दो युवकों की मौत इस हादसे में हो गयी है. भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपरा खुर्द चौक के पास रविवार की रात को यह घटना घटी थी.आधी रात को करीब 12 बजे डीजे गाड़ी के साथ बारात जा रहा था. इसी दौरान डीजे वाहन और बाराती एक ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के क्रम में दो घायलों ने दम तोड़ दिया है.

ट्रक ने डीजे वाहन में मारी टक्कर, बाराती हुए जख्मी

सुपौल में हुए इस सड़क हादसे में दो सहोदर भाइयों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. चार लोग गंभीर रूप से अभी जख्मी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड 5 निवासी प्रकाश मंडल के पुत्र अमित कुमार की शादी नारायणपुर गांव के वार्ड 9 निवासी दुर्गानंद मंडल की पुत्री के साथ हो रही थी. शादी समारोह में लड़का पक्ष दीहबार स्थान से पूजा करके डीजे वाहन के साथ जा रहा था.एनएच 57 पर पिपरा खुर्द चौक के पास एक ट्रक ने डीजे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. कई बाराती भी ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक भपटियाही से सिमराही की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीजे वाहन पलट गया.

आधा दर्जन बाराती जख्मी..

इस हादसे में बारात जा रहे पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड 5 निवासी मिश्रीलाल मंडल के दो पुत्र सुमन कुमार (14 वर्ष) और पवन कुमार (11 वर्ष), शत्रुघ्न मेहता के पुत्र चंदन कुमार (11 वर्ष), राम बहादुर मंडल के 15 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रंजीत मंडल के 14 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार और माकैर गढ़िया गांव के सुकमार मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया. डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने सभी घायलों का इलाज किया. लेकिन घटना में गंभीर रूप से घायल मिश्रीलाल मंडल के दोनों पुत्र सुमन कुमार और पवन कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.

ALSO READ: बिहार के पूर्णिया में ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में नाना-नाती की मौत, तीन घायलों को हायर सेंटर भेजा गया

दो सगे भाइयों की मौत

घटना में घायल सुमन कुमार की मौत सदर अस्पताल सुपौल में हो गई. जबकि दूसरे भाई पवन कुमार की मौत दरभंगा में इलाज के दौरान हो गई है. वहीं घटना में घायल गौतम कुमार का इलाज सीएचसी भपटियाही के बाद नेपाल के विराटनगर में चल रहा है. जबकि घायल चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है. घायल शंकर कुमार का इलाज दरभंगा में चल रहा है, जबकि अभिषेक कुमार का इलाज मधेपुरा में चल रहा है.

ट्रक चालक भी जख्मी, बोले थानाध्यक्ष..

इस घटना में ट्रक चालक भी जख्मी है. यूपी मुरादाबाद के ट्रक चालक रवि कुमार ( 40 वर्ष ) का इलाज सीएचसी भपटियाही में किया गया. घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस ने डीजे गाड़ी BR 50GA8871 और ट्रक गाड़ी UP 21CT 7726 को जप्त कर थाना लाया है. घटना को लेकर भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में सुमन कुमार और पवन कुमार की मौत हो गयी. दोनों सोहदर भाई के लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सहोदर भाइयों की मौत से पसरा मातम

इधर दो सहोदर भाई की एक साथ मौत होने को लेकर पिपरा खुर्द पंचायत में गमगीन माहौल बना हुआ है और मातम छाया हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सुमन कुमार और पवन कुमार दो भाई और दो बहन थे. जिसमें दोनों बहन सोनी कुमारी और ममता कुमारी बड़ी है. मृतक सुमन कुमार मध्य विद्यालय पिपरा खुर्द के आठवीं कक्षा के छात्र थे, जबकि मृतक पवन कुमार छठी कक्षा के छात्र थे. घटना को लेकर मृतक के पिता मिश्रीलाल मंडल, मां कुमारी देवी और उनके दोनो बहनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. परिजन बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel