24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वे कराये गये परिवारों की पुष्टि कराने में विलंब, सभी सर्वेयर के जुलाई के वेतन पर रोक

Bhagalpur News: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सेल्फ सर्वे अंतर्गत सर्वेयरों द्वारा परिवार सत्यापन में विलंब पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को दैनिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. केवल 18,110 (51.30%) परिवारों का सत्यापन हुआ है. सर्वेयर 23 जुलाई तक पूर्ण सत्यापन सुनिश्चित करेंगे. असंतोषजनक प्रगति पर जुलाई वेतन स्थगित रहेगा.

Bhagalpur: आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सभी निबंधित सर्वेयरों ने सर्वेक्षित परिवारों का सत्यापन करने में विलंब किया. इस पर जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि इसकी नियमित समीक्षा कर दैनिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. सभी सर्वेयर 23 जुलाई तक शत-प्रतिशत सर्वेक्षित परिवारों का सत्यापन करेंगे. साथ ही सत्यापन की प्रगति असंतोषजनक रहने के कारण सभी सर्वेक्षणकर्ता का जुलाई का वेतन, कार्य संपन्न कराने तक के लिए स्थगित रहेगा.

क्या है पूरा मामला ? 

ग्रामीण विकास विभाग ने 19.06.25 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2024 के माध्यम से सेल्फ सर्वे के तहत सर्वेक्षित परिवारों का सत्यापन सरकारी कर्मचारी से कराये जाने का निर्देश दिया था. इस पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा पंचायत सचिवों, कृषि समन्वयकों व प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को सर्वेयर के रूप में निबंधन कराया. 

Also read: Chakai Assembly constituency: क्या विकास बनेगा मुद्दा या जातीय समीकरण हावी रहेंगे?

बीडीओ को दिया गया निर्देश 

विभाग स्तर से सर्वेक्षित परिवारों के सत्यापन में हुई प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है. कुल 34,893 परिवारों के विरुद्ध महज 18,110 (51.30 प्रतिशत) परिवारों की पुष्टि का कार्य ही भागलपुर जिले में हो पाया है. दूसरी ओर भारत सरकार द्वारा उक्त सर्वे के आधार पर स्थायी प्रतीक्षा सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिसके आधार पर आवास योजना अंतर्गत राज्य व सभी जिलों को लक्ष्य उपलब्ध कराया जायेगा. सभी बीडीओ को जिला स्तर से समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देशित भी किया गया. बावजूद इसके सत्यापन की प्रगति असंतोषप्रद पाया गया. आवास सॉफ्ट की रिपोर्ट के अनुसार चार जुलाई को महज 16 परिवारों का सत्यापन किया गया है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel