बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए शनिवार को नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को फालतू भी बताया. उनके इस बयान के बाद से ही बिहार में राजनीति तेज हो गई है. इसी कड़ी में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी लालू यादव पर नशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव शवों पर राजनीति करते हैं.

लालू यादव ने रेल मंत्री रहते रेल को बेचा: विजय सिन्हा
लालू यादव द्वारा रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते पूरे रेल को एक तरह से बेच दिया. ऐसे व्यक्ति का यह बयान उनकी गंभीरता को नहीं दिखाता है. राजद के महाकुंभ से जुड़े एक बयान को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की राजद की मानसिकता रही है. सनातन की संस्कृति पर वे लोग हमेशा चोट करते रहे हैं. सनातन के धर्मगुरुओं, धर्मग्रंथों पर उनकी मानसिकता साफ झलकती है. ऐसे लोग तुष्टिकरण के लिए अपने संस्कार को भी भूल चुके हैं.
पद से इस्तीफा दे रेल मंत्री: लालू यादव
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ पर राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. लालू यादव ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना दुखद है और रेलवे की लापरवाही के कारण ही इस प्रकार का हादसा हुआ है. केंद्रीय रेल मंत्री को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देना चाहिए. लालू यादव ने आगे कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा है और सरकार की लापरवाही का परिणाम है. इससे पहले कुंभ मेले में भी भगदड़ मच चुकी है, जिससे साफ होता है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और वह दोषी है.