24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत सिंह के जेल जाने पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कहा- पुलिस को खुली छूट, कोई भी गलत करेगा तो बचेगा नहीं

Deputy Chief Minister Vijay Sinha: उपमुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बयानबाजी करने पर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री को कलकी धाम आने का निमंत्रण दिया. जिसे डिप्टी सीएम ने स्वीकार किया. इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे निमंत्रण मिला है. मैं वहां जाऊंगा किसी भी हालत में मैं वहां जाऊंगा. 

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तेजस्वी न बोले तो बेहतर: डिप्टी सीएम

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बयानबाजी करने पर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं उनकी सरकार बनेगी तो कानून व्यवस्था और रोजगार लोगों को मिलेगा. तेजस्वी जी आपकी सरकार बन गई तो बिहार का क्या हाल होगा? ये सब जानते हैं. आप समझिए आपके माता-पिता ने बिहार का क्या हाल किया, किसके कार्यकाल में डॉक्टर इंजीनियर यहां से निकल गए. किसके कार्यकाल में यहां कारखाना बंद हुए. ये रिली को बताने की जरुरत नहीं.  

प्रशासन अपना काम कर रहा है: विजय सिन्हा

वहीं, अनंत सिंह के जेल जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट है. कोई भी गलत करेगा तो बचेगा नहीं. बिहार के लोगों को विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसी के साथ गलत नहीं होगा. मुख्यमंत्री जी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें: RJD ने कानून व्यवस्था को बनाया मुद्दा, तो सरकार के बचाव में उतरा NDA, तेजस्वी को याद दिलाया लालू युग

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel