24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह बजट बिहार के लोगों को ठगने वाला है, केंद्र को बिहार की इतनी चिंता है तो विशेष राज्य का दर्जा दे: देव ज्योति

Dev Jyoti on Budget 2024: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने केन्द्रीय बजट को बिहार के लिए निराशाजनक बताया है. कहा है कि बजट में बिहार को कुछ विशेष नहीं दिया गया है.

Dev Jyoti on Budget 2024: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने केन्द्रीय बजट को बिहार के लिए निराशाजनक बताया है. कहा है कि बजट में बिहार को कुछ विशेष नहीं दिया गया है. बजट में बिहार के लिए कुछ योजनाओं की चर्चा कर झुनझुना पकड़ा दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय बजट में सभी राज्यों को कुछ न कुछ मिलता है और बिहार को भी मिला है. इसमें विशेष क्या है? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अगर बिहार की इतनी ही चिंता है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे रहे.

देव ज्योति ने कहा कि जदयू अब तक विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राजनीति करती रही है. आज जब इसके लिए केंद्र में दबाव बनाने की जरूरत है तो वह पीछे हट गई है.

ये भी पढ़ें: लालू-राबड़ी के बाद तेजप्रताप ने सरकार को घेरा: कहा- अपराधी खुलेआम घूम रहें, मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए…

बजट में बिहार के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं

इस बजट में भी बिहार के लिए विशेष पैकेज जैसी कोई बात नहीं दिख रही है. इस बजट में भी अन्य बजट की तरह सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के लोगों के लिए घोर निराशाजनक है और ठगने वाला है.

बजट से नाराज विपक्ष करेगा विरोध, I.N.D.I.A की बैठक में हुआ फैसला

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel