24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3831 करोड़ की लागत से बने दीघा-दीदारगंज रोड का इस दिन होगा उद्धाटन, पटना के लोगों को सीएम नीतीश का तोहफा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीघा से दीदारगंज को जोड़ने वाली सड़क का 10 अप्रैल गुरुवार को उद्धाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दीदारगंज तक पूरी होने के बाद यह सड़क कच्चीदरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल से भी जुड़ जाएगी.

पटना के लोगों को बिहार की नीतीश सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार अब दीदारगंज तक होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अप्रैल को इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना को बनाने में 3831 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसे बिहार राज्य पथ निर्माण निगम ने बनाया है. 

दीघा-दीदारगंज रोड
दीघा-दीदारगंज रोड

जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु को जोड़ेगी सड़क 

जेपी गंगा पथ की कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर होगी, जो पटना के दो प्रमुख छोर, दीघा से दीदारगंज तक जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. इस परियोजना का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर रखा गया था, और इसकी नींव 11 अक्टूबर 2013 को उनकी जयंती के दिन रखी गई थी. पहले चरण में 7.5 किमी सड़क दीघा से गांधी मैदान तक जनता को समर्पित की गई थी. यह सड़क जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु से जुड़ती है, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सफर और भी आसान हो गया है. दीदारगंज तक पूर्ण होने के बाद यह सड़क कच्चीदरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल से भी जुड़ जाएगी. 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगी ये सड़क 

यह परियोजना पटना रिंग रोड से भी जुड़ने वाली है और इस सड़क पर गंगा नदी के पांच पुलों का निर्माण हो रहा है, जिनमें से तीन पुल अभी निर्माणाधीन हैं. इस विस्तार से यात्रा की सुविधा और बेहतर होगी, और यह एनएच-922, एनएच-319 और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी संपर्क करेगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहटा से मोकामा तक होगा विस्तार

दूसरी ओर परियोजना के विस्तार की भी मंजूरी मिल गई है. पश्चिम में कोईलवर पुल तक और पूर्व में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक पुराने एनएच के चौड़ीकरण की योजना पर भी जल्द कार्य शुरू होगा. इतना ही नहीं दीघा से गांधी मैदान के बीच गंगा किनारे समग्र उद्यान भी विकसित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Gaya : लकवाग्रस्त पिता को बेटे की मौत की सूचना देने की किसी में नहीं हुई हिम्मत, गांव में पसरा मातम 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel