24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : दशहरा में सब्जियों के दाम ने फीका किया स्वाद, टमाटर ने लोगों को किया ”लाल”

Bihar : इन दिनों नवरात्र के कारण लोग प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते हैं. ऐसे में रसोई में सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए टमाटर का उपयोग किया जाता है. इसी बीच टमाटर के बढ़ते भाव ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है.

सूबे में एक ओर जहां नवरात्र की धूम है तो वहीं दूसरी ओर सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है. बाजार में टमाटर सौ रुपये किलो मिल रहे है. वहीं मिर्च भी सौ रुपये किलो बिक रहे हैं. जबकि हरी सब्जियों के भी भाव बढ़ गए हैं. 30 रुपये में मिलने वाली सब्जियां अब 60 से 80 रुपये में मिल रहे हैं. वहीं 60 से 80 रुपये में मिलने वाले टमाटर ने महंगाई की शतक लगा ली है.

18 2
Bihar : दशहरा में सब्जियों के दाम ने फीका किया स्वाद, टमाटर ने लोगों को किया ''लाल'' 3

टमाटर हुआ लाल

इन दिनों नवरात्र के कारण लोग प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते हैं. ऐसे में रसोई में सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए टमाटर का उपयोग किया जाता है. इसी बीच टमाटर के बढ़ते भाव ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है. नवरात्र के पहले इन सब्जियों की कीमत मात्र 30 रुपये थी वहीं अब सारी सब्जियां 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. अचनाक सब्जियों के दामों में उछाल कैसे आया है इसका जवाब खुद सब्जी विक्रेता भी नहीं दे पा रहे हैं.

बाजार समिति में ही महंगा तो हम क्या करें

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें बाजार समिति आढ़त से महंगा सब्जी मिला है तो वो भी महंगा बेच रहे हैं. फिलहाल सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में सब्जियों की कीमत नवरात्रि के बाद और बढ़ेंगी या घटेंगी ये कह पाना फिलहाल संभव नहीं है. सब्जी की कीमत के कारण लोगों ने सब्जियों के खरीदारी में कमी ला दी है. एक या आधा किलो की जगह अब लोग केवल ढाई सौ ग्राम सब्जी खरीद रहे हैं.

सब्जियों के दाम प्रति किलो

रेटपहलेअब
आलू3540
बैंगन5080
भिंडी5070
कटहल5080
लौकी2050
प्याज4050
टमाटर80100
तिरोई 3040
मिर्च40150
परवल5080
कद्दू3050
शिमला मिर्च150200
बोरो3050
घेवड़ा4050

इसे भी पढ़ें : मुसलमान थे हनुमान जी, रोज पढ़ते थे नमाज, बेगूसराय में शिक्षक के दावे से मचा हड़कंप

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel