23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बिहार सिपाही भर्ती घोटाला: 4 राज्यों में ED की छापेमारी, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के बेटे पर कार्रवाई

Bihar News: सिपाही भर्ती घोटाले से जुड़े आरोपियों के बिहार,झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश के 11 ठिकानों पर इडी की दबिश. पटना और नालंदा में नीट पेपर लीक मामले के आरोपी संजीव मुखिया के पुत्र डॉ.शिव ,रांची और दानापुर में सिकंदर यादवेंदू के घर और कोलकाता में प्रिटिंग प्रेस पर एक साथ छापेमारी.

Bihar Crime: बिहार/पटना/कैलाशपति मिश्र: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार की सुबह बिहार सिपाही भर्ती घोटाले से जुड़े आरोपियों के बिहार, झारखंड,बंगाल और उत्तर प्रदेश के 11 ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार पटना और नालंदा में नीट पेपर लीक मामले के आरोपी संजीव मुखिया के पुत्र डॉ.शिव कुमार,रांची और दानापुर में नीट पेपर लीक मामले में जुड़े सिकंदर यादवेंदू,लखनऊ में इससे जुड़े एक एजेंट और कोलकाता प्रिंटिंग प्रेस और उसके डायेक्टर के घरों पर कार्रवाई हुई है. कोलकाता में कुल पांच स्थानों पर एक साथ छापेमारी चली. 

 बड़ी मात्रा में मिले सुबूत 

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि छापेमारी में बड़ी मात्रा में डिजिटल सबूत,लेन-देन की रसीदें और संदिग्ध बैंकिंग साक्ष्य बरामद की गयी. इसके साथ ही नालंदा से अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की कॉपी मिली है. छापेमारी सभी स्थानों पर मंगलवार सुबह शुरु हुई जो देर रात तक चलती रही. सुरक्षा को देखते हुए अर्धसैनिक बलो की तैनाती की गई थी. 

संजीव मुखिया घोटाले का मास्टरमाइंड 

इडी सूत्राें का कहना है कि नीट पेपर लीक घोटाले का मास्टर माइंड सजीव मुखिया ही बिहार सिपाही भर्ती घोटाले का भी मास्टर माइंड है.उल्लेखलीय है कि इस मामले की जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने एफआइआर दर्ज कर शुरु की थी.बाद में इसमें मनी लाउंड्रिंग का मामला सामने आने के बाद इडी ने इनफोर्समेंट केस इनफार्मेशन रिपोर्ट (इसीआइआर) दर्ज कर शुरु किया है.

बिहार के कुछ पुलिस अधिकारी पर ही संदेह

सूत्रों का कहना है कि बिहार पुलिस भर्ती घोटाले में बिहार के कुछ पुलिस अधिकारी भी संदेह है.आने वाले दिनों में इडी की जांच का दायरा इन संदिग्ध अधिकारियों तक पहुंच सकता है. इस मामले में इओयू सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें तीन पश्चिम बंगाल के थे.इडी,सिपाही भर्ती पेपर लीक के पीछे संजीव मुखिया के नेतृत्व वाली एक अंतरराज्यीय गिरोह का कारनामा बताया है.संजीव मुखिया फिलहाल जेल में है.

Also read: मंगनी लाल मंडल बने RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष, लालू यादव बोले – किसी भी हाल में तेजस्वी को बनाना है सीएम

सिपाही बहाली परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई थी अनियमितता

बिहार में अक्टूबर 2023 में हुई सिपाही बहाली की परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई थी.सिपाही बहाली में हुई गड़बड़ी के मद्देनजर बिहार केंद्रीय चयन पर्षद ने परीक्षा को रद्द कर दिया था.जांच में इस परीक्षा के दौरान डिडिटल उपकरण, ब्लूटूथ सहित अन्य उपकरणों के इस्तेमाल की पुष्टि हुई थी. सिपाही बहाली घोटाला मामले में बिहार की आर्थिक अपराध शाखा ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापेमारी कर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी की थी.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel