24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Encounter In Bihar: बिहार में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का दौर शुरू, टॉप-10 अपराधियों का लिस्ट तैयार

Encounter In Bihar: बिहार में अपराध और माफिया राज खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पुलिस एक्शन मोड में है. बीते महीनों में कई बड़े ऑपरेशन चलाए गए, जिनमें कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा गया. अब डिजिटल निगरानी और स्पेशल टास्क फोर्स के जरिए अपराध पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा रहा है.

Encounter In Bihar: बिहार में अपराध और माफिया राज खत्म करने के लिए CM नीतीश कुमार ने कड़े कदम उठाए हैं. पुलिस-प्रशासन अब पूरी तरह से अपराधियों के सफाए में जुट गया है. बीते तीन महीनों में कई बड़े ऑपरेशन हुए, जिनमें कुख्यात अपराधियों को घेरकर उनकी कमर तोड़ दी गई.

टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार

बिहार में संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार की है. इन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि अपराध के किसी भी संभावित नेटवर्क को खत्म किया जा सके. जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि वे बाहरी दुनिया से कोई आपराधिक गतिविधि संचालित न कर सकें.

अब तक चार बड़े एनकाउंटर कुख्यात अपराधी ढेर

STF, एसओजी और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में अब तक चार मुठभेड़ों में कई कुख्यात अपराधी ढेर किए जा चुके हैं, जबकि 227 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 29 इनामी बदमाश शामिल हैं। बिहार पुलिस की टॉप-10 अपराधियों की सूची लगातार अपडेट हो रही है और उन पर शिकंजा कसा जा रहा है।

नक्सलियों की कमर टूटी, उग्रवाद मुक्त बिहार की ओर बढ़ा कदम

बिहार में नक्सली गतिविधियां तेजी से सिमट रही हैं. खड़गपुर और छक्कबरबंधा जैसे सीमित इलाकों में उनकी मौजूदगी बची है, लेकिन पुलिस जल्द ही इन इलाकों को भी उग्रवाद मुक्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. झारखंड की सीमा से सटे इलाकों में विशेष ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

डिजिटल पुलिसिंग: अपराधियों की हर हरकत पर नजर

अब बिहार पुलिस आधुनिक तकनीकों से अपराधियों को ट्रैक कर रही है. डेटा एनालिटिक्स, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, ड्रोन सर्विलांस और CCTV मॉनिटरिंग के जरिए अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. क्राइम नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए डिजिटल डाटाबेस बनाया गया है, जिससे बिहार में अपराधियों की नकेल कसी जा रही है.

माफिया और गैंगस्टर पर बड़ा वार, अवैध कारोबार ध्वस्त

अवैध हथियारों की तस्करी, शराब और ड्रग्स माफिया, रंगदारी गिरोह और सुपारी किलिंग नेटवर्क पर बिहार पुलिस ने सख्त शिकंजा कस दिया है. सिर्फ अपराधी ही नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षण देने वालों को भी टारगेट किया जा रहा है. CM नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में अब अपराध और अपराधियों की कोई जगह नहीं. पुलिस-प्रशासन के एक्शन से अपराधी गहरे संकट में हैं, जबकि आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिल रहा है.

ये भी पढ़े: ईंट भट्ठे के पीछे छिपाकर रखी थी 209 कार्टून विदेशी शराब, पुलिस ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा

सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत

सरकार अब अवैध हथियारों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और संगठित अपराध के आर्थिक स्रोतों को खत्म करने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने साफ संदेश दिया है कि बिहार में कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई बिना किसी दबाव के जारी रहेगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel