27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, शराबियों को छुड़ाया, दरोगा समेत 4 घायल

औरंगाबाद जिले में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. मंगलवार रात कुटुंबा थाना क्षेत्र में शराबियों को पकड़ने गई टीम पर परिजनों और ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें एसआई समेत चार लोग घायल हो गए. घटना बिहार-झारखंड बॉर्डर के धोबनी गांव के पास की है.

औरंगाबाद, मृणाल कुमार: जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में मंगवाल रात उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. यह घटना बिहार-झारखंड बॉर्डर इलाके के धोबनी गांव के पास की है. घटना में विभाग के एसआई कृष्णनंदन कुमार, वाहन चालक सुमंत कुमार समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पहले कुटुंबा के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया. वहां से एसआई और चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

तीन शराबियों को पकड़ा गया

जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम टंडवा थाना क्षेत्र के पिछुलिया चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर थी. वाहन जांच के वक्त टीम ने झारखंड से शराब पीकर लौट रहे तीन लोगों को पकड़ा और उन्हें स्कॉर्पियो में बैठाकर कार्रवाई के लिए ले जा रही थी.

परिजनों ने किया हमला

इसी बीच किसी तरह इस बात की सूचना शराबियों के परिजनों और गांव वालों को मिल गई. परिजन और कुछ ग्रामीण एक पिकअप वैन में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे और स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. इसके बाद उत्पाद टीम पर हमला कर दिया गया. आरोप है की हमलावरों ने एसआई, चालक और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और पकडे गए शराबियों को छुड़ाकर अपने साथ ले गए. इतना ही नहीं, गुस्सैल ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो का शीशा फोड़ दिया और दरवाजे भी तोड़ दिए.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही कुटुंबा थाना की पुलिस और उत्पाद विभाग के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सारे लोग फरार हो चुके थे. कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल उत्पाद विभाग की ओर से कोई शिकायत या आवेदन नहीं सामने आया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप

वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि उत्पाद विभाग के जवानों ने शराबियों को छोड़ने के बदले परिजनों से पैसे की मांग की थी. इसी बहाने उन्हें धोबनी बुलाया गया था, जहां पर विवाद हुआ और स्तिथि हिंसक हो गई. इस घटना के बाद एक पूरी घटना भी चर्चा में आगई है. दो महीने पहले भी टंडवा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ था.  उस समय बारात में शामिल लोगों ने चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें एक दरोगा विनोद कुमार यादव, सिपाही वरुण कुमार, सिपाही धर्मेंद्र और चालक सुमंत घायल हुए थे.

इसे भी पढ़ें: Video: बिहार बंद की रैली में राहुल-तेजस्वी के ट्रक में कन्हैया और पप्पू यादव को चढ़ने से रोका, देखें वीडियो

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel