22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में ठनका गिरने से किसान की मौत, 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Aurangabad: जिले के खान कपसिया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हुई है. फिलहाल नगर थाना की पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक की 5 बेटियां और 1 बेटा है.

औरंगाबाद, मनीष कुमार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान कपसिया गांव में खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी शिव महतो के पुत्र सुभाष कुमार महतो के रूप में हुई है. घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है.

रोपनी के दौरान गिरा ठनका 

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि घर से आधा किलोमीटर दूर पूरब दिशा की ओर सुभाष के खेत में धान की रोपनी हो रही थी. उसी जगह पर सुभाष धान रोपने के लिए खेत को तैयार कर रहा था और खेत से बिचड़ा उखाड़ रहा था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. तेज बारिश के दौरान ही बिजली कड़की और अचानक वज्रपात गिर गया, जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही सुभाष की मौत हो गई. आसपास के खेतों में काम कर रहे जब अन्य किसानों की नजर मूर्छित अवस्था में सुभाष पर पड़ी तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के किसान व परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव 

मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मृतक की हैं 5 बेटियां और 1 बेटा

परिजनों ने बताया कि मृतक सुभाष के पांच बेटियां व एक बेटा है. सुभाष की मौत के बाद छह बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया. घटना के बाद से पत्नी बसंती देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि खान कपसिया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हुई है. फिलहाल नगर थाना की पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘RJD नेताओं को लाठियों से मारकर घर से भगाओ’, केंद्रीय मंत्री की कार्यकर्ताओं से अपील 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel